logo

जलसंस्थान के अंशकालिक मजदूरों ने नियमतिकरण को लेकर दिया धरना

खबर शेयर करें -

जल संस्थान के अंशकालिक मजदूरों ने नियतीकरण करने की मांग को लेकर नुमाइशखेत में धरना दिया। श्रमिकों ने लंबे समय से विभाग में सेवा देने के बावजूद बहुत कम मानदेय मिलने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों ने सीएम और पेयजल मंत्री से समस्याओं का संज्ञान लेने की मांग की है। जल संस्थान अंशकालिक मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धरम सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभाग और सरकार के खिलाफ धरना दिया। कर्मचारियों का कहना था कि वर्षों से जल संस्थान में पानी खोलने और बंद करने के अलावा लाइनों की टूट-फूट ठीक करने का कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें सम्मानित वेतन नहीं मिल रहा है। अल्प वेतन में घर और परिवार का खर्च चलाने में परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने विभाग में नियमित करने के अलावा न्यूतनम मानदेय तय करने को कहा। सभी अंशकालिक श्रमिकों का पांच लाख का जीवन बीमा करवाने, दुर्घटना होने पर स्वास्थ्य लाभ का बीमा देने और पीटीसी व अंशकालिक मजदूर के स्थान पर कर्मचारियों को चौकीदार लिखने की मांग की। कर्मचारियों ने मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री और पेयजल मंत्री को भेजा। इस मौके पर शेर सिंह, जीवन लाल, प्रकाश चंद्र, नारायण सिंह, चनर राम, मंगल सिंह, कुंदन सिंह आदि

Leave a Comment

Share on whatsapp