logo

खुला चार धाम यात्रा का पंजीकरण पोर्टल,करें ऐसे रजिस्ट्रेशन

खबर शेयर करें -

देहरादून – पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा पंजीकरण को लेकर रविवार को पोर्टल खोल दिया है। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय होते ही पर्यटन विभाग ने अपनी पंजीकरण की वेबसाइट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है। चारों धामों समेत श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालु पंजीकरण करा सकेंगे।श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने का समय पहले तय हो गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय हुआ।अप्रैल को यमुना जंयती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय तय किया गया। समय तय होते ही पर्यटन विभाग ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन विभाग की वेबसाइट को श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए खोल दिया। चार धाम यात्रा को व्यवस्थित करने और आने वाले श्रद्धालुओं का सटीक आंकड़ा जुटाने को पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। वेबसाइट में कोई दिक्कत न आए, हैंग होने और वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए वेबसाइट को लगातार अपडेट भीकिया गया। श्रद्धालु वेबसाइट https://registrationandt ouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु मोबाइल ऐप और व्हाट्सअप नंबर से भी पंजीकरण करा सकेंगे।

Share on whatsapp