logo

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक एक की मौत एक गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक चोरगलिया थाना क्षेत्र तहत हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई इस हादसे में बाइक चालक की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों युवक चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक समता आश्रम गली हल्द्वानी में किराए के मकान में रहते हैं तथा यह रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं। मृतक की पहचान पप्पू उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम संजीव है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp