प्रदेश में नदियो में डूबने के सिलसिला सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई नदियों में डूबकर अपनी जान गंवा रहा है। कल भी लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गोवा बीच पर देहरादून का एक व्यक्ति डूब गया। इसके अलावा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में आईटीबीपी कैंप के पास दिल्ली के दो पर्यटक भी गंगा में नहाते समय डूब गए थे। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी का भी पता नहीं चल पाया।
घटना लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के दोबाटा स्थित गोवाबीच के पास की है। जहां परिवार के सदस्यों के साथ घूमने आए 46 वर्षीय अमित बब्बन पुत्र किशन लाल निवासी रेस कोर्स, जिला देहरादून नदी में डूब गया। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि डूबे व्यक्ति की तलाश की गई, सफलता नहीं मिली। आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
वही मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कल दिल्ली से छह लोग घूमने आए थे। इस दौरान आईटीबीपी कैंप के पास शिवपुरी में वे गंगा में नहाने के लिए उतर गए। इनमें से दीपक वर्मा (उम्र 30 वर्ष) पुत्र देवी लाल वर्मा, निवासी- विकासनगर, उत्तम नगर, दिल्ली और सचिन (उम्र 23 वर्ष) निवासी- उत्तमनगर, दिल्ली गंगा के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।