उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय से बागेश्वर के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष वर्तमान में जिलापंचायत सदस्य शामा हरीश ऐठानी की जिलापंचायत शामा सदस्य पद की बहाली होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर निकाला जुलूस। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट के तत्वाधान में आज भराड़ी बाजार में मिष्ठान वितरित कर जुलूस निकाल कर सभा की गई। जिसमें पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने राज्य सरकार पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने राजनैतिक विद्वेष की भावना के तहत हरीश ऐठानी की सदस्यता समाप्त की थी जिसका सही जवाब मा. उच्च न्यायालय ने दे दिया है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि राजनैतिक विद्वेष के चलते पूर्व व वर्तमान की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, इसी कड़ी में 2018 में कई जांच को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मुझे 2023 में बर्खास्त किया गया। जिसपर मा. न्यायालय ने सरकार द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर लिए गए निर्णय को गलत बताकर मुझे आरोपमुक्त किया है। जिसका हम सभी स्वागत करते है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा किया जाएगा।