logo

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कुली बेगार आंदोलन के तर्ज पर पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार व सभी सांसदो के चित्रों को सरयू गोमती संगम में किया विसर्जित

खबर शेयर करें -

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पाण्डे के नेतत्व में पटवारी भर्ती में पेपर लीक हो से अक्रोशित युवाओं ने सरयू बगड़ में प्रदेश सरकार व सभी सांसदों के चित्रों को सरयू गोमती में किया विसर्जित।

सुनील पांडे ने कहा कि प्रदेश में जहा लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे है उससे युवाओं का सरकार से विश्वास उठ चुका है। उन्होंने कहा की आज युवाओं में सरकार के प्रति अत्यधिक आक्रोश है।

कवि जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर ने कहा कि 14 जनवरी 1921 को कुली बेगार प्रथा को बंद करनें के विरोध में सरयू बगड़ में कुली बेगार के रजिस्टर को सरयू नदी में बहाया गया था उसी प्रकार आज उत्तराखंड की बीजेपी सरकार , सभी सांसदों व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के चित्रों को सरयू में विषर्जन किया गया है।
क्योंकि पूरे प्रदेश में लगातार धामी सरकार ने जितने भी पेपर करवाए है सभी पेपर लीक कर युवाओं को ठगने का काम किया है। वैसे ही देश में बेरोजगारी दर में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर है। कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन सरकार द्वारा मांग को खारिज कर दिया गया। उन्होंने सीएम धामी से ने जल्द नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।

वही नगर प्रवक्ता उमेश उपाध्याय ने कहा की सरकार द्वारा बार बार पेपर लीक कर युवाओं भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उसे किसी भी हालत में कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी अगर जरूर पड़ी तो सड़क से लेकर विधानसभा तक उग्र जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इस मौके पर संस्कार खैर अध्यक्ष सोशल मीडिया,संजय उपाध्याय सचिव, विशाल रावत सचिव, प्रियांशु पांडेय सचिव, अंकित नगरकोटी, वरुण लूथरा उपाध्यक्ष, कमल कोहली आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp