बागेश्वर में 14 फरवरी को मतदान होने हैं जिसके चलते कपकोट विधानसभा के राजनैतिक दलों ने रैलियों में अपनी पूरी ताकत झोकी दी। कपकोट,भराड़ी में राजनैतिक दलों की रैलियों में आया बड़ा हुजूम।
कपकोट में कांग्रेस ने प्रत्याशी ललित फर्स्वाण के पक्ष में समर्थकों ने कपकोट व भराड़ी बाजार में रैली निकालकर फर्स्वाण के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रैली के बाद फर्स्वाण ने स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कपकोट विकास का इंतजार कर रहा है। भाजपा ने कपकोट के बढ़ते विकास को रोका है जिसे आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वही भाजपा ने अपने प्रत्याशी सुरेश गड़िया के समर्थन में रैली निकालकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गड़िया ने कहा की कपकोट मे विधायक के द्वारा काफी काम किया गया है उसे आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। सभी से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। वही आप पार्टी के प्रत्याशी भूपेश उपाध्याय ने भी अपनी रैली में पूरी ताकत झोंकी और आप प्रत्याशी ने विशाल रैली निकाली और उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नए उत्तराखंड के निर्माण के लिए आप को वोट देने को कहा। वही आज निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रखा गया है और आज शाम 5 बजे के बाद पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा इसलिए आज सभी पार्टियों ने रैलियों के माध्यम से अपनी अपनी ताकत झोकी है अब देखना यह होगा कि बागेश्वर विधानसभा का मे आखिर किसको जनता अपना आशीर्वाद देती है। फिलहाल सभी पार्टियां अपने अपने मैदान की तैयारी में जुटी हुई है।






