आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी ने 10 बार किया रक्तदान
जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला के इलाज हेतु “AB” निगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर पुलिसकर्मी द्वारा रक्तदान कर दी मानवता की पहचान
बागेश्वर जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती द्यागण निवासी महिला को रक्त की कमी होने पर “एबी निगेटिव ” रक्त की आवश्यकता थी। जिसकी जानकारी मिलने पर रेडक्रास सोसायटी के सदस्यो ने सोसियल मीडिया और अन्य माध्यम से सूचना प्रचारित की। वही सोसायटी के सदस्यो ने कोतवाली बागेश्वर में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी को भी उन्होंने देर किए बिना देरी किये जिला चिकित्सालय बागेश्वर के रक्तकोस में जाकर 01 यूनिट “एबी निगेटिव” रक्त दान कर उक्त महिला की जान बचायी गयी।
समय पर इलाज हेतु रक्त मिलने पर बीमार महिला के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा पुलिस आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया गया।