logo

नामांकन के आंखरी दिन जिला बागेश्वर के विधानसभा बागेश्वर में 3 कपकोट विधानसभा में हुए 6 नामांकन जानिए कौन हैं ये

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधानसभा में नामांकन के अंतिम दिन 01बसपा व जय महाभारत पार्टी से 01 औऱ 01निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया ।वहीं कपकोट विधानसभा में भी ६नामांकन भरे गए । नामांकन के अन्तिम दिन बागेश्वर आरक्षित47 बागेश्वर विधानसभा से 03 नामांकन किए गए। बसपा की ओर से ओम् प्रकाश टम्टा ने तो भैरव नाथ टम्टा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा एक अन्य उम्मीदवार प्रकाश चंद्र ने जय महाभारत पार्टी से नामांकन किया।

वहीं रिटर्निंग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
बागेश्वर आरक्षित सीट से अबतक कुल 10नामांकन हुए वहीं अंतिम दिन 28 जनवरी को 03 नामांकन हुए सभी पत्रों की जांच होगी नाम वापसी 31 जनवरी तय उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। वहीं कपकोट सीट से अबतक कुल 10 नामांकन हुए

आज हुए नामांकनों की सूची।

46 – कपकोट हेतु
01 – हरी राम शास्त्री (समाजवादी पार्टी)
02 – राजेंद्र सिंह (निर्दलीय)
03 – गोविन्द लाल (राइट टू रिकॉल पार्टी)
04 – हर गोविन्द जोशी (बहुजन समाज पार्टी)
05 – चन्दन सिंह ऐठानी (निर्दलीय)
06 – शेर सिंह ऐठानी (निर्दलीय)

47- बागेश्वर हेतु
01 – (बसपा) ओम प्रकाश
02 – (जय महाभारत पार्टी) प्रकाश चंद्र
03 – (निर्दलीय) भैरव नाथ टम्टा

Leave a Comment

Share on whatsapp