महाविद्यालय में दो वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री और प्राचार्य का पुतला दहन कर रोष जताया। जल्द चुनाव नहीं कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी छात्रसंघ चुनाव कराने की कवायद शुरु नहीं हो रही है। कहा कि कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद जब महाविद्यालय का संचालन पूर्ववत चल रहा है, तो चुनाव भी संपन्न कराए जाने चाहिए। छात्रों ने अधिकांश समय प्राचार्य के महाविद्यालय में नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में नियमित नहीं रहती हैं। जिसके कारण छात्रों के कार्य प्रभावित होते हैं। इस मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, गणेश कुमार, पूजा आर्या, हर्षिता कांडपाल, संस्कार भारती, रोहित भारती आदि मौजूद रहे।