स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हाई वे(राष्ट्रीय राजमार्ग) में अब आपको जगह जगह अमेरिका की तरह पेट्रोलिंग करती स्कार्पियो गाड़ियां मिल जाएंगी। हाई वे क्षेत्र में आपदा और अपराध के बहुत कम समय के अंदर राहत के लिए रिस्पॉन्स टीम पहुंच जाएगी । उत्तराखंड पुलिस को अमेरिका की तर्ज पर 100 स्कार्पियो गाड़ियां पेट्रौलिंग करने के लिए एक एन.जी.ओ.ने दी हैं ।

ये गाड़ियां 24 घंटे उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग करेंगी । इन गाड़ियों में फ़ास्ट रिस्पॉन्स के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं । हंस फाउंडेशन के साथ हुए इस एम.ओ.यू.में कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक बढ़ते अपराध और हादसों को देखते हुए हाई वे और सिटी पेट्रोलिंग की आवयश्यक्ता है ।

राज्य के 21 राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटनाएं, घटनाएं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हंस फाउंडेशन ने 100 स्कार्पियो कार इनकी देखरेख के लिए दी है । पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में दुर्घटनाओं की संख्या 1468 थी जबकि मृतकों की संख्या 1047 और घायलों की संख्या 1571 थी । इसके बाद वर्ष 2019 में दुर्घटनाओं की संख्या 1352 थी जबकि मृतकों की संख्या 867 और घायलों की संख्या 1457 । इसके बाद वर्ष 2020 में दुर्घटनाओं की संख्या 1041 थी जबकि मृतकों की संख्या 674 और घायलों की संख्या 854 थी । इसके साथ ही बताया गया की डायल112 में बीते तीन वर्षों में क्रमशः 40, 75 और 91 कॉल आए ।

पुलिस ने राज्य के 13 जिलों के लिए हाईवे और सिटी पेट्रोल के लिए सभी 100 गाड़ियों को बांट दिया गया है । डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उन्होंने हंस फाउंडेशन के साथ सी.एस.आर.के अंतर्गत एम.ओ.यू.में हस्ताक्षर कर लिए हैं । अब गाड़ियों को फर्स्ट ऐड, वायरलेस व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में भूस्खलन या भूकटाव से हुई दुर्घटनाओं के दौरान ये हाई वे पेट्रोल वाहन तत्काल पहुंच जाएंगे । उन्होंने कहा कि इससे घटनाओं के शिकार हुए आम लोगों को बहुत मदद मिलेगी ।




