logo

उत्तराखंड विधानसभा मे नव निर्वाचित विधायको ने ली शपथ,आज 69 विधायकों ने ली शपथ।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है. राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई.प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में सबसे पहले कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूड़ी को शपथ दिलाई गई. सोमेश्वर से बीजेपी विधायक रेखा आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट, नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य और देहरादून से बीजेपी विधायक सविता कपूर ने पहले शपथ ली.

वहीं, टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी गढ़वाली में शपथ ली लेकिन बाद उनको कहा गया कि गढ़वाली भाषा नहीं बोली है इसलिए वो किसी और भाषा में शपथ लें. इसलिए बाद में उन्हें हिंदी में ही शपथ लेनी पड़ी. रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी ने और थराली से बीजेपी विधायक भोपाल राम टम्टा ने भी संस्कृत में शपथ ली है. भरत सिंह चौधरी, भोपाल राम टम्टा, प्रमोद नैनवाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज ने संस्कृत में शपथ ली. विधानसभा में आज सिर्फ 69 नव निर्वाचित विधायकों ने ही शपथ ली है. किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज शपथ नहीं ली है. स्वास्थ्य खराब होने के वो विधानसभा नहीं पहुंच पाए. आज ही शाम 5 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड विधानसभा में कुल 70 विधानसभा सीट हैं. 2022 चुनाव में BJP को 47 सीटें और कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई, जबकि 4 सीटें अन्य दलों के खाते में गईं है.

Leave a Comment

Share on whatsapp