logo

बायोमैट्रिक उपस्थिति में लापरवाही नहीं होगी सहन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली का जायजा लिया। अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने तथा अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  संघर्ष वाहिनी ने फूंका प्रदेश सरकार व यूपीसीएल का पुतला,यूपीसीएल के मीटर तोड़ जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आई स्कैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने नजारत, एनआईसी सहित अन्य पटलों का औचक निरीक्षण किया और बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं का रखरखाव भी उचित तरीके से करने के निर्देश दिए। समस्त विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसकी नियमित निगरानी करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल मौजूद रहे।

Share on whatsapp