logo

जैवेलिन थ्रो रैंकिंग में नीरज चोपड़ा बने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी।

खबर शेयर करें -

जैवेलिन में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने नंबर वन रैंकिंग हासिल की है। नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे हैं।

नीरज ने सितंबर में ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 फाइनल जीता। जिसने उन्हें ऐसा करने वाला पहला भारतीय एथलीट बना दिया। पुरुष जैवेलिन थ्रो में भारतीय राष्ट्रीय रिकार्डधारक ने पांच मई को सत्र की शुरुआती दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और 88.67 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे थे। एंडरसन पीटर्स दोहा में 85.88 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने बागेश्वर के खनन कारोबारियों की याचिका को किया खारिज़

नीरज अब नीदरलैंड में चार जून को होने वाले एफबीके खेलों 2023 में भाग लेंगे और साथ ही 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूर्मी खेलों 2023 में भाग लेंगे। पेरिस 2024 ओलंपिक करीब आने के साथ 2023 सत्र नीरज के लिए एक महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है। नीरज बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे और हांग्जो में अपने डायमंड लीग खिताब और एशियाई खेलों के भाला फेंक स्वर्ण पदक का बचाव करेंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp