logo

नगर व्यापार मंडल 19 मार्च को कराएगा पुरुष खडी होली

खबर शेयर करें -

नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में 19 मार्च को पुरुष खड़ी होली गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी। विजेता टीम को 11 हजार रुपये नगद व एक ट्रॉफी मिलेगी। एक दल में 12 सदस्यों का होना अनिवार्य होगा। एक टीम को प्रदर्शन करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परिधान, संगीत तथा प्रदर्शन के आधार पर निर्णय होगा।


आयोजकों ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को बागनाथ मंदिर परिसर में युबह 11 बजे से होली गायन प्रतियोगिता शुरू होगी। कार्यक्रम का मकसद अपनी इस होली गायकी धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का है। शास्त्रीय संगीत से लयबद्ध इन होलियों को युवा पीढ़ी भी सीखे इसके भी प्रयास लगातार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य होगा। भाग लेने वाले प्रतिभागीय 17 मार्च तक मोबाइल नंबर 9761170003 तथा 9412105756 में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कवि जोशी, सचिव पुष्कर सिंह किरमोलिया व अनिल कार्की मौजूद रहे।

Share on whatsapp