logo

प्रबद्धजन सम्मेलन को सांसद अजय टम्टा ने किया संबोधित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन से लेकर महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। केंद्र सरकार ने अब तक 340 योजनाएं संचालित की हैं। जिन्हें पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

भाजपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रबद्धजन सम्मेलन को सांसद टम्टा संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने रेल लाइन की सर्वे करा ली है। विकास को लेकर कोई समझौता नहीं है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प है। पखवाड़ के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिसमें स्वच्छता, फल वितरण, विद्यार्थियों के बीच, आम गरीब व्यक्ति तक पहुंचने का संकल्प है। प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र से गरीबों को लाभ मिल रहा है। रोगियों को दवाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ रहा है। जिले के समग्र विकास को लेकर भी योजनाएं बनी हैं। जिसे धरातल पर उतरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को लेकर देशहित में काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास, जनधन खाते, किसान निधि समेत तमाम ऐसी योजनाएं हैं, जो पात्रों तक पहंच सकी हैं। इंटरनेट के क्षेत्र में भी व्यापक काम हो रहा है। भारत शीघ्र ही फाइव जी से जुड़ने जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव,विधायक कपकोट सुरेश गाड़िया,इंद्र फर्सवाण,प्रकाश साह,दीपा आर्या, नीमा धपोला,आशा फुलारा,प्रेमा परिहार आदि रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp