बागेश्वर के ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में वर्षों से रखी गईं पुरातत्व विभाग की 90 मूर्तियों को अब एक बेहतर और सुरक्षित स्थान मिलने जा रहा है। आज मंदिर परिसर में संग्रहालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने भूमि पूजन कर किया। बागनाथ मंदिर में संग्रहालय निर्माण की यह पहल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।
बता दे कि 66 लाख की लागत से संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। अभी तक इन ऐतिहासिक मूर्तियों को मंदिर परिसर के एक कमरे में रखा गया था। लेकिन अब संग्रहालय बनने से इन्हें उचित संरक्षण और प्रदर्शनी का अवसर मिलेगा। विधायक पार्वती दास ने कहा कि संग्रहालय का निर्माण होने से न केवल मूर्तियों का संरक्षण बेहतर होगा बल्कि यह मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
बाबा बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने संग्रहालय निर्माण की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इस मांग को पूरा करने की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि संग्रहालय बनने से न केवल मूर्तियों को एक उचित स्थान मिलेगा, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
वही ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती ने बताया कि जल्द ही संग्रहालय के अंदर फॉल सीलिंग, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे और एयर कंडिसर लगाकर पर्यटकों और आम दर्शकों को सुविधा दी जाएगी।




