विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने विधान सभा क्षेत्र कपकोट में जल जीवन मिशन के अंतर्गत देवलचौरा ग्राम समूह पम्पिंग योजना के लगभग 11 ग्राम पंचायतों में पानी की सुचारु व्यवस्था के लिए 9 करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाले पेयजल पम्पिंग योजना का विधिवत भूमि पूजन किया।
उन्होंने बताया की इस योजना के क्रियान्वयन से इस क्षेत्र में पानी की पूर्ण आपूर्ति हो जाएगी। हमारा लक्ष्य विकास की मुख्य धारा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों का समग्र एवं सर्वांगीण विकास करना है, इसके लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम,मथुरा प्रसाद,दीवान सिंह खेतवाल, हरीश खेतवाल,केशर सिंह चौहान,प्रमोद मेहता, गणेश शाही, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पेयजल निगम के अधिकारीयो सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।