logo

विधायक कपकोट व जिलाधिकारी ने बागेश्वर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

खबर शेयर करें -

विधायक कपकोट सुरेश गड़िया एवं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय बागेश्वर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेत्र, दन्त, बाल रोग, इमरजेंसी, आर्इसीटीसी/एसटीआर्इ, अल्ट्रासाउंड, दवा वितरण, ओटी ब्लाक, आर्इसीयू वार्ड, महिला वार्ड, ओपीडी सहित जन औषधि केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्साधिकारियों से जानकारियॉ ली व मरीजों के तिमारदारों से भी संवाद किया। विधायक व जिलाधिकारी ने चिकित्सालय अधीक्षक को चिकित्सालय में साफ-सफार्इ व्यवस्था ठीक करने, पुराने बेड जो खराब है उन्हें बदलवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में नाली में गंदगी देखते हुए नाराजगी व्यक्त की व तुरंत नाली सफार्इ करवाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिये, साथ ही कहा कि जब तक नाली की सफार्इ नहीं होगी तब तक अधिशासी अधिकारी का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मरीजों को दवायें चिकित्सालय अथवा जन औषधि केन्द्र से उपलब्ध करायें बाहर से दवायें न लिखी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय पहले सीएचसी था इसलिए यहॉ जगह की कमी है, और पूरे जनपद के मरीज यही आते है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे चिकित्सा सुविधायें बढार्इ जायेंगी ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को और सुविधायें मिल सकेंगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी0के0 टम्टा सहित अनेक चिकित्साधिकारी व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp