logo

प्रशासन की नाक के नीचे सरयू नदी में संगम स्थल मे जमकर हो रहा है खनन।

खबर शेयर करें -

जिला मुख्यालय में खनन का खेल जोरों पर है। सरयू नदी में धड़ल्ले से रेता खनन किया जा रहा है। संगम तट से लेकर शवदाह स्थल तक हर जगह खनन से गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों से शवदाह करने वालों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं लगातार खनन से नदी को भी नुकसान हो रहा है।

सरयू नदी में बागनाथ मंदिर के समीप से लेकर संगम तट तक और शवदाह गृह के समीप तक हर तरफ खनन किया जा रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे नदी को छलनी करने का प्रयास चल रहा है, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। नगरवासियों का कहना है कि खनन रसूखदारों की शह पर किया जा रहा है, जिसके चलते कोई रोकटोक नहीं है। वहीं सामान्य लोग अपने घर के निर्माण के लिए भी बजरी एकत्र नहीं कर सकते हैं। खनन के दौरान जहां मजदूर नदी को खोद-खोद कर गड्ढे बना रहे हैं, वहीं भारी मशीनों का भी प्रयोग हो रहा है। लोगों का कहना है कि नदी में बने गड्ढे जलस्तर बढ़ने पर घातक भी साबित हो सकते हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से खनन का संज्ञान लेने की मांग की है। वही एसडीएम हरगिरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से नदी का निरीक्षण कराया जाएगा। अवैध रूप से खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Comment

Share on whatsapp