logo

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने चितई गोलू मंदिर में परिवार सहित की पूजा अर्चना।

खबर शेयर करें -

मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डा0 धन सिंह रावत ने शनिवार को अल्मोड़ा पहुॅचकर प्रसिद्व चितई गोलू मन्दिर में अपने परिवारजनों के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मन्दिर में आने वाले श्रद्वालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक, संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को सर्किट के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, बलवन्त मनवाल, पुष्कर सिंह पोखरिया, विनीत बिष्ट, दर्शन बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इसके बाद मंत्री ने बेस अस्पताल,अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिल रहे भोजन, दवाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp