विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। विधानसभा के पटल पर खिलाड़ियों के हित में इस विधेयक को पास कर दिया गया।
हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को 5400 ग्रेड पे और अन्य ग्रेड पे पर सीधे नौकरी देगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को 5400 और अन्य ग्रेड पे पर सीधे नौकरी दिए जाने के विधेयक को विधानसभा पास कर दिया गया है। अब अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ी को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उत्तराखंड को खेल भूमि के नाम से भी जाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।खिलाड़ियों ने भारत का मान और सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। खिलाड़ियों के हित में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति योजना, आउट ऑफ टर्न जॉब की व्यवस्था, खेल मैदानों को सुदृढ़ करने की व्यवस्था समेत कई अन्य व्यवस्थाएं की हैं। कहा कि चार फीसदी आरक्षण को लागू किया जाना खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक पल है। लंबे समय से खिलाड़ी सरकारी नौकरी में चार फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे थे।




