logo

मानसी का चीन में शानदार प्रदर्शन, कांस्य पदक जीत किया देश का नाम रोशन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड की बेटियां सभी क्षेत्रों शानदार प्रदर्शन कर रही है। खास तौर पर बेटियां खेलों में भी अपनी प्रतिभा के बूते भारत का नाम रोशन कर रही है। गोल्डन गर्ल के नाम से अपनी पहचान बना चुकी उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने फिर से देश का मान बढ़ाया है। मानसी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

एक बार फिर मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक होगी। बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड के चमोली जिले की निवासी मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले साल गुवाहाटी में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। अब चीन में कांस्य पदक जीता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp