एनसीसी निदेशालय देहरादून के उप महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत ने एवीएसएम का वार्षिक निरीक्षण किया। 81 उत्तराखंड बटालिन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रविंद्र भंडारी ने उन्हें वाहिनी के कार्यों और क्रियकलापों की जानकारी दी। मेजर जनरल रावत को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। मेजर जनरल ने बीडी पांडे कैंपस में आयेजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्रों को सेना में प्रवेश के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कैडेट्स का परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले केडेट्स को सम्मानित किया।










