logo

तेंदुए ने 21 बकरियो को बनाया निवाला

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के तहसील कपकोट अंतर्गत ग्राम काफली-कमेडा ग्रामके तीखधार में ग्रामीणों की 21 बकरियों को मंगलवार की रात तेंदुए ने हमला कर दिया। जिनमें से 16 मरी हुई बकरियां मिली और 5 बकरियां अभी तक लापता हैं।

क्षेत्र पंचायत चामू सिंह देवली द्वारा वन विभाग को दी गयी सूचना में बताया कि हरीश चंद्र सिंह की 12, दान सिंह की 4 बकरियां मृत पाई गई जबकि दान सिंह की 2 और हरीश की 3 बकरियां गायब हैं। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि तेंदूए द्वारा क्षेत्र में आये दिन कुछ ना कुछ नुकसान किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार की रात्रि गांव के 3 लोगों की 21 बकरियों को मार दिए जाने से ग्रामीण डरे सहमे है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए बकरी पालकों को उचित मुआवजे की मांग की है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp