logo

बागेश्वर में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार,दो तस्कर गिरफ्तार,2 लाख की चरस बरामद

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से कुल 1.20 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹2,02,000 बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जिला पंचायत में भाजपा की पहली जीत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली बागेश्वर की टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश गोस्वामी (25 वर्ष) निवासी ग्राम गुलेरा, जिला बागेश्वर और करन कुमार (23 वर्ष) निवासी ग्वालदम, थाना थराली, जिला चमोली के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  नौ दिनों से लापता वन दरोगा के परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने कहा कि “बागेश्वर पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हमारी नीति नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। आमजन से भी अपील है कि यदि किसी को नशे से संबंधित कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट को तोड़े जाने पर पलायन गांव में रोष, परिजनों व संगठन ने जताया विरोध

बागेश्वर पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई ने जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को नई गति दी है। इससे स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp