बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने भारी बारिश और बर्फबारी के बीच रीमा,किरोली,सुरकाली गांव,स्यूनीगांव, दियाली, कुरौली,बाफिलागांव,महोली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को बताया कि डबल इंजन की सरकार क्षेत्र का विकास नही कर पाई,आज भी क्षेत्र सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य और संचार के लिए जूझ रहा है। मैने पिछले कार्यकाल मे उतना काम किया जितना किसी ने नही किया। डबल इंजन की सरकार ने मेरे द्वारा किये गए कार्यो को ही आगे नही बड़ा गयी और क्षेत्र के विकास को काफी पीछे धकेल दिया है। विकास गति को आगे केवल हम आगे बढ़ा सकते है इसलिए सभी से सहयोग मांगा। साथ ही लोगों से क्षेत्र के विकास में गवाह बनने को कहा। इस दौरान उनके साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।






