logo

कुमाऊ आयुक्त और आईजी ने उपचुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

मंडलायुक्त दीपक रावत ने डिग्री कॉलेज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करें तथा शालीनता व चौक्कने होकर निर्बाध मतदान संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अति आवश्यक है, इसलिए सभी मतदान कर्मी गहनता से ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें व सभी कार्यो में दक्ष हो ले, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने शांतिपूर्ण सफलता से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी। तद्पश्चात मंडलायुक्त व आर्इजी निलेश आनंद भरणे ने र्इवीएम स्टॉग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉग रूम व मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक ली व उप निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत जानकारियां ली। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि विधानसभा बागेश्वर में 188 बूथ है। विधानसभा क्षेत्र में 117973 कुल मतदाता है, जिसमें से 59897 पुरूष व 58076 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा को तीन जोन तथा 28 सेक्टरों में बांटा गया है। जनपद में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 943 व 50 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया गया जिनको घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है साथ ही मतदान कार्मिकों का भी पोस्टल बैलेट द्वारा डिग्री कॉलेज में मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नौ शेडो एरिया बूथ है, जिनमें संचार के लिए पुलिस वायरलैस रिपीटर लगाये गये है तथा 15 बनरलेवल बूथ चिन्हित है, जिनमें माइक्रो आब्जर्वर लगाये जाएंगे। 94 बूथों में वेबकास्टिंग करायी जाएगी, जिसकी तैयारी कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी व वीएसटी टीमें 24 घंटे कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए 210 मैक्सी वाहन, 30 मध्यम वाहन व 40 भारी वाहन को लगाये जा रहे है। मतदान दिवस पर आपदा की दृष्टि से संभावित मोटर मार्गो के दोनों ओर अतिरिक्त जेसीबी तैनाती के निर्देश दिए गए है साथ ही सडक के दूसरी ओर एक छोटा वाहन भी अतिरिक्त खडा किया जायेगा। र्इवीएम का रेंडमार्इजेशन पूर्ण करने के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान हेतु तैयार करने के लिए उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही मतदान कार्मिकों को भी दो प्रशिक्षण दे दिए गए है, तृतीय प्रशिक्षण तीन सिंतबर को दिया जाएगा। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों को बखूबी से निभाने के निर्देश दिए, तथा सभी को सफल निर्वाचन की शुभकामना दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला
Share on whatsapp