logo

पॉस्को एक्ट के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हर्षिला से किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 18 घण्टे में किया गिरफ्तार।

कल वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि में दिनांकः 04-06-23 को एक शादी समारोह में अपनी पत्नी व नाबालिग पुत्री के साथ होटल शिवार्क टैक्सी स्टैण्ड बागेश्वर में आया हुआ था। मेरी नाबालिग पुत्री गाड़ी में सफर के कारण घुमार लगने से होटल के कमरे में आराम करने चले गयी थी इसी दौरान चन्दन प्रसाद उर्फ चन्दू पुत्र हिम्मत राम निवासी ग्राम-कपकोट तोक गौतानी थाना-कपकोट जनपद बागेश्वर द्वारा होटल के कमरे में जाकर अन्दर से कुन्डा लगाकर मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने सम्बन्धित दाखिल करायी।_ दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0 47/2023 धारा-376/511 भादवि व 18 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में अभियुक्त की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जनपद क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग क्षेत्रो में तलाशी अभियान/कॉम्बिग अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत होने के महज 18 घन्टे के भीतर अभियुक्त चन्दन प्रसाद उर्फ चन्दू उम्र 28 वर्ष को आज दिनांकः 08-06-23 को हर्षिला कपकोट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में
1-एस0एच0ओ0 कैलाश सिंह नेगी कोतवाली बागेश्वर
2-उ0नि0 सुरभि राणा
3-आरक्षी राजेन्द्र सिंह

Leave a Comment

Share on whatsapp