बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वाहन सीज कर दिया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया है।
कोतवाल परिसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने प्रकरण का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थाें के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। बुधवार अपराह्न चेकिंग के दौरान एसबीआइ तिराहे पर वाहन संख्या यूके02-सीए-1177 को चेक किया गया। चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र जैत सिंह निवासी बिलौना, नियर सीएमओ कार्यालय ने पूछताछ की गई। वाहन में 56 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें 672 बोतल अवैध शराब थी। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 2500 के इनाम की भी घोषणा की। टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी, कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, जितेंद्र कुमार, चालक महेंद्र सिंह जीना शामिल थे।




