logo

बैटमिंटन लिटिल मास्टर कप में कार्तिकेय रावल ने राज्य में पाया दूसरा स्थान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड ओपन बैटमिंटन लिटिल मास्टर कप में कार्तिकेय रावल ने बेहतर प्रदर्शन किया। वह राज्य में दूसरे स्थान पर रहे। उनकी सफलता पर विद्यालय परिवार ने भी उन्हें सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता बीते दिनों हल्द्वानी में हुई थी। सेंट जोसेफ स्कूल के कक्षा चार के छात्र कार्तिकेय ने लिटिल मास्टर कप प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 9-10 आयु वर्ग में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को विद्यालय ने उनका स्वागत और पुरस्कृत किया। इस दौर कोच रोशन गढ़िया, शंकर गढ़िया, गोकुल खेतवाल, सोनिया, विजय टेनीश, फादर एनेक्स आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp