logo

पिथौरागढ़ में देर रात खाई में गिरी कार,दो की मौत

खबर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिथौरागढ़ के झुलाघाट-जौलजीबी मोटर मार्ग में अतडी के पास बीती रात क़रीब 10 बजे एक कार युके 05 टीए 3501 खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों की आवाजाही शुरू होने पर लगा।

स्थानीय नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह लोगों अतडी से कुछ दूर पहले कार 25 मीटर गहरी खाई में पड़ी हुई देखी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कार के पास दो शव पड़े हुए मिले। घटना की सूचना अस्कोट पुलिस को दे दी गई है ख़बर लिखे जाने तक एसएसबी की टीम मौके पर पहुंच गई थी अस्कोट पुलिस का इंतजार किया जा रहा है मृतकों की शिनाख्त सिमलखेत निवासी भुवन राम 46 पुत्र श्यामू राम और रणुवा निवासी डंबर राम 45 पुत्र शेर राम के रूप में हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मृतक जौलजीबी मेले से वापस लौट कर रहे थे। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगा। नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क के बैण्ड बहुत ही ग़लत काटे गए हैं जिस कारण दुर्घटना हुई है उन्होंने विभाग से इन बैडों को पूरी चौड़ाई के साथ काटने की माँग की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp