logo

यहां सिंचाई विभाग के कनिष्क सहायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिली स्मैक

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के साथ जा रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। दबोचने पर बोला कि उसके पास कुछ नहीं है, वह एक दोस्त से मिलने आया था। पुलिस पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून, हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया। उससे छह ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि उससे 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने अन्य दोस्त की शादी में आया था। वह भी इसके साथ ही था लेकिन वह इससे पीछे था।

Share on whatsapp