बागेश्वर : लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सनेती में मंगलवार को एक विशेष अवसर पर अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक उधमस्थल रीमा के प्रबंधक जितेन्द्र तिवाड़ी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय के लिए एक सुंदर अलमारी सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
तिवाड़ी के इस सराहनीय कार्य से विद्यालय के पुस्तकालय को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उत्कृष्ट वातावरण एवं संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
विद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए जितेन्द्र तिवाड़ी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री चंचल सिंह रैखोला, प्रवक्ता श्री गोपाल वर्मा,सुनीता,पी.टी.ए. शिक्षक कमलेश पांडेय तथा वरिष्ठ सहायक आलोक उप्रेती भी उपस्थित रहे। सभी ने तिवाड़ी के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के हित में किए गए इस योगदान को प्रेरणादायक बताया।
विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के गणमान्य नागरिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देकर नई पीढ़ी को सशक्त बनाने में योगदान देते रहेंगे।






