logo

यहाँ सड़क हादसे में घायल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डीके अग्रवाल की हुई मौत।

खबर शेयर करें -

काशीपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके अग्रवाल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनका इलाज के दौरान मौत हो गई है। डॉ. डीके अग्रवाल के निधन की खबर से डॉक्टर्स एसोसिएशन में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि काशीपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके अग्रवाल अग्रवाल और बीएम गोयल अपनी पत्नी के साथ रामनगर से किसी शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस काशीपुर लौट रहे थे। तभी रात में धनौरी के पास उनके ड्राइवर को नींद आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। आनन-फानन में सभी घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. डीके अग्रवाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेटीलेटर पर रखा गया था। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी के पैर में फ्रेक्चर हो गया था। वहीं एयर बैग खुलने के कारण ड्राइवर एवं डॉ बीएम गोयल के हल्की चोटें आई हैं और डॉ. गोयल की पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है तथा सिर में चोट आई है। आज शाम गंभीर रूप से घायल डॉ. डीके अग्रवाल की आज शाम इलाज दौरान मौत हो गई। डॉ. डीके अग्रवाल का शव केवीआर हॉस्पिटल में ही रखा गया है। उनके बेटा अमेरिका में रहते हैं जिनके कल काशीपुर पहुंचने की संभावना है।

Leave a Comment

Share on whatsapp