आगामी उत्तरायणी मेले अवसर पर जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना)।
ट्रैफिक रूट प्लान दिनांक: 12-01-2023 को सांय 16:00 PM से 24-01-2023 तक प्रभावी रहेगा।
शहर/मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश मेला समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।
विकास भवन से नुमाईशखेत/दुगबाजार मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
अति आवश्यक सेवाओं (जैसे- दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/प्राइवेट वाहनों में अनुमति/पास होने पर ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।*
रूट डायवर्जन प्लान
1- ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से द्यांगड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
2-ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन बिलौना बाईपास व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
3- कपकोट से गरुड़ जाने वाले वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड व ताकुला रोड में जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
4- कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से बिलौना बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
5- गरुड़ से ताकुला रोड जाने वाले वाहन द्यांगड बाईपास से अमसरकोट होते हुए नदी गाँव बाईपास से अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
6-गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।*
पार्किंग व्यवस्था (दोपहिया वाहन)
01-के0एम0ओ0यू0 बस स्टेशन
02-मीट मार्केट कांडा रोड
03-गोमती पुल के पास महन्त बगीचा
पार्किंग व्यवस्था (चौपहिया वाहन)
1- गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु द्यांगड के पास
2- काण्डा मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास
3- ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु हाइडिल तिराहे के पास
4- अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री के पास
5-कपकोट मार्ग के वाहन हेतु दिनांक 15-01-2023 तक आरे बाईपास व दिनांक 16-01-2023 से डिग्री कॉलेज बागेश्वर के पास
बागेश्वर पुलिस ने ऐतिहासिक/पौराणिक उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की है।