logo

बाघ के आतंक को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में 26 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

पौड़ी जिले के धुमाकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाघ प्रभावित क्षेत्रों में अब 26 अप्रैल तक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जिलाधिकारी पौड़ी ने जारी किए हैं, धुमाकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भैडगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति पर 16 अप्रैल को बाघ ने किया था हमला, बाघ के हमले से व्यक्ति की हुई थी मौत, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी पौड़ी ने भैडगांव समेत ख्यूणाई तल्ली,ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उमटा, सिमली मल्ली, सिमली तल्ली, चमाड़ा, घोड़कंद मल्ला घोड़कंद तल्ला,कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मंडियार, खड़ेत, गूम, बेलम गांव के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र अब 26 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही वन विभाग को बाघ प्रभावित क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं, 26 अप्रैल तक उक्त विद्यालय के बंद रहने पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित किए जाने के आदेश जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने दिए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp