logo

उत्तराखंड मे पड़े 62.05 प्रतिशत वोट,पिछले चुनाव की अपेक्षा 2.5 प्रतिशत कम हुआ मतदान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस बार प्रदेश में कुल 62.05 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले दो प्रतिशत कम है, 2017 में कुल 64.72 मतदान हुआ था. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के अंदर 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रदेश के कुल 13 जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान उधमसिंह नगर में 72.59 प्रतिशत हुआ है.

सभी जिलों में इतना रहा मतदान प्रतिशत

यूएसनगर 72.59
हरिद्वार 70.40
उत्तरकाशी 65
नैनीताल 66.05
देहरादून 62.24
रुद्रप्रयाग 60.70
चम्पावत 60.91
बागेश्वर 61.50
पिथौरागढ़ 60.60
चमोली 61.69
टिहरी 55.04
पौड़ी 54
अल्मोड़ा 53.12

कुल 62.05

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में लगभग 62.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।
मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी 2022 की देर रात्रि तक 11,697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल 2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp