logo

जिला पत्रकार संगठन की बैठक में जिले में बढ़ते नशे पर की गई चिंता व्यक्त

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। तहसील सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संगठन बागेश्वर की पहली बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में संगठन ने जिले में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त की।

तहसील सभागार में जिला पत्रकार समिति (संगठन) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आय व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा अपने अपने सुझाव रखे गए। जिसमें इस वर्ष उत्तरायणी मेले में स्मारिका निकालने, काव्य गोष्ठी आयोजित करने, नशा मुक्ति अभियान चलाने, सहित समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने पर विचार चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष दीपक पाठक ने समिति के उद्देश्यों एवं कार्यो की जानकारी दी तथा सभी के सुझावों पर ध्यान रखते हुए कार्य करने की बात कही। सभी सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए सचिव जुगल कांडपाल ने सभी से एकजुट होकर पत्रकार हित एवं समाज के लिए कार्य करने को कहा। बैठक में संगठन के सलाहकार रमेश पांडे ‘कृषक’, उपाध्यक्ष महीप पांडे, हिमांशु गढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार केशव भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, भास्कर तिवारी, पूरन तिवारी, हिमांशु जोशी, जगदीश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुंदर सुरकाली, उमेश मेहता, लता प्रसाद, नरेंद्र बिष्ट सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp