उधमसिंहनगर के काशीपुर में कल देर रात चीमा चौराहे के पास कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई। जिसके चलते शोरूम में रखा लाखों रुपए का माल भी जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी बढ़ थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। तब कहीं जाकर कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग ने आग पर काबू पाया। रिच लुक कंपनी की फ्रैंचाइजी के कपड़े के शोरूम में लगी थी आग। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वही माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। वही पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। क्योंकि यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। गनीमत रही कि फायर विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।







