अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने व फिट रखने हेतु प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा जी द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र कपकोट सुरेश गड़िया जी की उपस्थिति में पुलिस लाइन बागेश्वर में नये बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा कहा गया कि खेल हम सबके लिए अत्यन्त आवश्यक एवं लाभदायक है, इसलिए पुलिस जवानों को भी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को तनाव से दूर रखने फिट व स्वस्थय रहने के लिए खेल अत्यन्त आवश्यक है साथ ही माननीय मंत्री महोदय द्वारा बैडमिंडन भी खेला गया। उनके द्वारा पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय बागेश्वर श्री विनीत कुमार,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर श्री संजय कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अंकित कंडारी,अधिशासी अभियन्ता श्री ई0रमेश चन्द्र बागेश्वर,जिला क्रीडा अधिकारी श्री सी0एल0वर्मा बागेश्वर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




