राजकीय जूनियर हाईस्कूल रतबे का दूसरे स्कूल में विलय होने की सुगबुगाहट पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वकताओं ने कहा कि विलय के बाद बच्चों के स्कूल की दूरी 25 किमी हो जाएगी। जल्द निर्णय वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रतबे के ग्रामीण सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजूहा रतबे विगत कई सालों से दूरस्थ्य क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा दे रहा है। यहां से पढ़कर कई बच्चों ने सरकारी नौकरी तक पाई है, लेकिन उन्हें पता चला है कि शिक्षा विभाग क्लस्टर शिक्षा के नाम पर इस विद्यालय का विलय इंटर कॉलेज डोबा चोहाना करने जा रहा है।
यदि ऐसा हुआ तो यहां रह रहे बच्चों की परेशानी बढ़ जाएगी। यहां से स्कूल की दूरी करीब 25 किमी हो जाएगी। क्षेत्र में वहानों की भी भारी कमी रहती है। खासकर लड़कियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गांव पहले ही पलायन की मार झेल रहे हैं। इस तरह के निर्णय बालिका शिक्षा पर भारी पड़ेगा। उन्होंने विभाग से निर्णय वापस लेने की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा है। इस मौके पर जितेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह, महेश सिंह, शेर राम, मदन सिंह, महेंद्र सिंह, घनश्याम तिवारी, पंकज, दान सिंह, ममता, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे।
