logo

यहां शराब की दुकानें खुली तो होगा उग्र आंदोलन

खबर शेयर करें -

कपकोट विधानसभा के कर्मी, सौंग मुनार, रीमा दुगनाकुरी, रावतसेरा, भराड़ी टैक्सीस्टैंड में देशी विदेशी मदिरा की दुकान खुलने की सुगबुगाहट पर कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा बैठक कर जताई नाराज़गी।

कार्यकर्ताओं ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास न कर शराब पहुंचाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है उनका कहना है कि जहाँ गांव में नौनीहालो के पढ़ाई के लिए विधायलयी व्यवस्था चौपट है, गाँव में जाने को सड़कों का बुरा हाल है, मोबाइल नेटवर्क कि सुविधाए नहीं है, रोजगार समाप्त है वहाँ सरकार लोगों को घर घर शराब पहुंचाने को लालायित दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार वाहन ने चार मजदूरों को रौदा, सभी की हुई मौत

लोगों के पास रोजगार तो है नही अब शराब के लिए लोगों के घर बर्बाद होंगे।सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने इस तरह की कुकृतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके विरोध में जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहां मकान गिरने से नौ लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, रेडक्रॉस सोसायटी ने पीड़ित परिवार तक पहुंचाई राहत सामग्री

बैठक में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढ़िया, चामू देवली, गणेश ऐठानी, दुर्गा डयाराकोटि, प्रमोद जोशी, खिलाफ दानू, नैन सिंह दानू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on whatsapp