logo

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

खबर शेयर करें -

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में रंगों और उल्लास से भरे होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा कांडपाल और मुख्य अतिथि श्रीमती शरीता जोशी (हिंदी प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे संस्कृति और सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला आयोजन बताया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा कांडपाल ने सभी टीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और समरसता बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। प्रतियोगिता में बाबा बागनाथ टीम ने प्रथम स्थान,भगवती टीम द्वितीय तथा बालाजी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सिर्फ एक बटन दबते ही सामने होंगी सारी बीमारियां,बागेश्वर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आर्टिफिशियल इंटलीजेंस फीचर से युक्त अल्ट्रासाउंड मशीन की जल्द मिलेगी सुविधा

कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रुतिका साह ने किया। कार्यक्रम के अंत में म्यूजिकल चेयर व अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई।
इस आयोजन की सफलता में श्री मोहन सिंह कुंवर, श्री प्रकाश सिंह धपोला, श्रीमती आशा परिहार और श्रीमती चंपा पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  यहां इनोवा चालक का तांडव, रोडवेज कर्मी को रौंदा, तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त

इसी अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर की ओर से सीमा खेतवाल ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न कानूनों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिससे सभी को जागरूक होने का अवसर मिला। समारोह ने शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना का अद्भुत समावेश कर एक नई मिसाल कायम की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp