logo

देहरादून में अवैध मस्जिद मामले में हिंदू जागरण मंच ने फूंका एमडीडीए के सचिव का पुतला,बर्खास्त करने की मांग की

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में हिंदू जागरण मंच के द्वारा देहरादून में अवैध मस्जिद मामले में देहरादून के एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया का पुतला दहन किया है और सरकार को सचिव को त्वरित रूप से बर्खास्त करने की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के द्वारा आज एसबीआई तिराहे पर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह कठायत के नेतृत्व में देहरादून में विगत 13 वर्षों से अवैध रूप से एक फ्लैट में मस्जिद और मदरसा चलने का विरोध किया है साथ ही देहरादून एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया का पुतला दहन करते हुए उन्हें पद से निलंबित करने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पद से निलंबित नहीं किया गया तो हिंदू जागरण मंच 14 अगस्त को देहरादून में एमडीडीए कार्यालय का घेराव करेगा। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी,प्रदेश मंत्री युवा वाहिनी रोहित पंत, नवीन रौतेला, कुणाल डयाराकोटि, कुंदन टांगणिया, अमित गौतम, करण कठायत,राहुल चौबे, मोनू चौबे, सुमित, प्रवीण रौतेला, करण रावत,अनुज साह गंगोला, रचित साह मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp