logo

पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

खबर शेयर करें -

बागेश्वर पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। परिसर निदेशक डॉ दीपा कुमारी ने हिंदी को व्यवहार की भाषा बनाने और मातृभाषा का सम्मान करने की बात पर बल दिया प्रभारी प्राचार्या डॉ भगवती नेगीं ने हिंदी कुमाउनी के विकास पर व्याख्यान दिया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जीवन सिंह गढ़िया ने हिंदी के विकास के लिए उसकी प्रयोगिकता पर जोर देने की बात कही। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ हेमचंद्र दुबे ने कुमाउनी की बढ़ती रुचि पर प्रकाश डाला। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने संचालन करते हुए विश्व परिदृश्य में हिंदी की महत्ता विषय पर अपना वक्तव्य दिया। हिंदी विभाग की डॉ नेहा भाकुनी ने हिंदी के महत्व और समाज मे उसके सम्मान पर अपनी बात रखी डॉ रेखा भट्ट ने हिंदी के पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को अच्छा संकेत बताया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ उमेश जोशी ने संस्कृत हिंदी और अंग्रेजी का समन्वय कर काव्य पाठ किया। डॉ गीता ने हिंदी विषयक काव्य पाठ किया।इस मौके पर हुई भाषण प्रतियोगिता में शोध छात्र भूपेंद्र कंडारी ने प्रथम तनुज कांडपाल ने द्वितीय और तनुजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रीता गोस्वामी भावना कांडपाल और निर्मला क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। डॉ हेमलता पांडे डॉ जगवती डॉ जयति दीक्षित डॉ सुंदर कुमार डॉ उमेश जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर कविता पाठ में डॉ पंकज दुबे डॉ गीता वृथ्वाल डॉ सुंदर कुमार , सौरभ जोशी डॉ हेमचंद्र दुबे डॉ नेहा भाकुनी डॉ राजेश प्रसाद डॉ भगवती नेगीं मनोज कुमार आदि ने कविता पाठ किया और हिंदी दिवस की उपयोगिता पर अपने ओजस्वी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ दीपा कुमारी ने की संचालन डॉ राजेश कुमार ने किया। अंत मे हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ हेमचंद्र दुबे ने संबका आभार प्रकट किया।

Share on whatsapp