logo

यहाँ कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी की हुई मौत।

खबर शेयर करें -

देश के इस राज्य में कबड्डी मैच के दौरान एक खिलाड़ी की हुई मौत।

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक कबड्डी खिलाड़ी की मैच खेलने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम विमल था और वह 26 साल का था। कल यहां के मनदीकुप्पम क्षेत्र में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विमल ने भी हिस्सा लिया था। मैच के दौरान विमल अचानक जमीन पर गिरा और अचेत हो गया. इसके बाद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेल के मैदान पर विमल की मौत की घटना से न सिर्फ उसके परिवार और दोस्तों बल्कि मैच देखने पहुंचे दर्शकों में भी शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि वह कुड्डालोर में पनरुती के एक गांव का रहने वाला था। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp