नैनीताल जनपद के समावर्ती इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास पहाड़ टूटने से तमाम मलबा सड़क पर आ गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब डेढ़ घंटे जाम लग गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जेसबी व भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया है। फिलहाल ट्रेफिक यहां वन वे कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे से अल्मोड़ा-नैनीताल के सीमावर्ती क्षेत्र क्वारब में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश का यह क्रम शाम 4.30 बजे तक जारी रहा। तेज बारिश के चलते आपदा के से हालात पैदा हो गए। क्वारब के पास पहाड़ टूटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। आस-पास की दुकानों व मकानों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा घुस आया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
क्वारब पुल के पास पहाड़ टूटने से जबरदस्त जाम लग गया। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में कई जगह मलबा आने की सूचना है। इधर सूचना मिलने पर खैरना से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। क्वारब पुलिस के जवान भी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
जेसीबी की मदद से किसी तरह सड़क से मलबा हटा जाम फिलहाल खोल दिया गया है। हालांकि यातायात अभी भी वन वे बना हुआ है।