- पेट संबंधी बीमारी और हड्डी जोड़ों में दर्द के मिले मरीज.
- आयुर्वेद और एलोपैथी चिकित्सकों ने किया उपचार.
- इलाके में बीमारियों की वजह खोजने के लिये प्राकृतिक श्रोत से लिये वाटर सेम्पल.
- 8 गांवों के 128 ग्रामीणों को मिला शिविर का लाभ
बागेश्वर वैल्फेयर सोसाइटी की ओर से भैरूचट्टा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ. शिविर का शुभारंभ भैरूचट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र और संवाद वैलफेयर सोसाइटी के संरक्षक जयंत भाकुनि, अध्यक्ष संतोष फुलारा और सचिव अंजू पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
शिविर में भैरूचट्टा, कुमालदेव, बनिया उडियार, घटी गाड़, तिलाडी, रेखाडी, स्यूनेबाड सहित आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में जाँच के बाद जरुरतमंदों को निशुल्क दवा भी वितरित की गयी. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ एंजल पटेल और एलोपैथी चिकित्सक डॉ चंदन कुमार चौहान ने बताया कि शिविर में पेट संबंधी बीमारी और हड्डी जोड़ों में दर्द के अधिक मरीज पाये गये हैं. ग्रामीणों की जाँच के बाद उन्हें खान पान में नियंत्रण और ठंडी चीजों से बचने की सलाह दी गयी. शिविर में आसपास के गावों के पानी के सेम्पल भी लिये गये. डॉ एजल पटेल ने बताया की अधिकांश बीमारियां पानी से फैलती हैं इसलिये प्राकृतिक श्रोत से H2S वाटर सेम्पल भी लिये गये. 72 घंटे के बाद रिपोर्ट मिलेगी. शिविर में उद्यान विभाग और मत्स्य विभाग ने भी अपने अपने स्टाल लगाये. स्टाल के माध्यम से किसानों को मटर, धनिया, मेथी सहित अन्य मौसमी सब्जी के बीजों का वितरण किया गया. किसानों को कीटनाशक़ों की जानकारी दी गयी साथ ही उनके प्रयोग और सावधानी के बारे में बताया गया. शिविर में 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में फार्मसिस्ट नीलम खत्री, अनूप कुमार, मो नाज़िम, उद्यान विभाग से एडियो अनिल कुमार, दान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.






