logo

किशोर उपाध्याय के भाजपा मे शामिल होने पर हरीश रावत ने कहा उनका ऐसा पतन देखकर हुए आहत

खबर शेयर करें -

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि किशोर उपाध्याय का ये पतन देखकर वे काफी आहत है. वहीं, अब रामनगर विधानसभा सीट के बजाय लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कहा कि जो पार्टी ने आदेश दिया, वो उसका पालन कर रहे हैं.

कांग्रेस में जारी उथल-पुथल के दौर के बीच आज सुबह कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसकी देर भर थी कि किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया. किशोर उपाध्याय का कांग्रेस में करीब 45 साल का सफर रहा है. उपाध्याय के इस तरह कांग्रेस से निकाले जाने और फिर बीजेपी में शामिल होने पर जब हरीश रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि, किशोर उपाध्याय का ये पतन देखकर वो काफी आहत हुए हैं. वहीं, सीट बदले जाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की आज्ञा का पालन करना उनका काम है. पार्टी ने उन्हें जहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा वो वहां जा रहे हैं. आज वो लालकुआं के लिए निकल रहे है. 28 जनवरी को लालकुआं से नामांकन करेंगे.पहले कांग्रेस ने हरीश रावत को नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वहां पार्टी कार्यकर्ता लगातार उनका विरोध कर रहे थे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी उनका खुलकर विरोध किया था. आखिर में कांग्रेस को हार के डर से हरीश रावत की सीट बदलनी पड़ी और उन्हें नैनीताल की लालकुआं सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, रणजीत रावत को पार्टी ने अल्मोड़ा जिले की सल्ट सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Leave a Comment

Share on whatsapp